78 पुलिस जवान इधर-उधर

By: Oct 17th, 2019 12:30 am

11 सब-इंस्पेक्टर, 67 हैड कांस्टेबल के तबादला आदेश जारी

शिमला – प्रदेश पुलिस विभाग ने 78 कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के 11, कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल स्तर के 67 कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया गया। बुधवार को गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। इनमें एक इंस्पेक्टर, छह सब-इंस्पेक्टर और चार एएसआई शामिल हैं। जारी आदेशों के तहत विभाग ने इंस्पेक्टर गोपाल सिंह को स्टेट विजिलेंस से मंडी, जिला ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को मंडी से फोर्थ आईआरबी, मान सिंह स्टेट सीआईडी से थर्ड आईआरबी, विपिन कुमार सोलन जिला से फोर्थ आईआरबी, भाग चंद कुल्लू जिला से शिमला व पितांबर दत्त को स्टेट सीआईडी से फोर्थ आईआरबी भेजा है। इसी तरह एएसआई योग राज को बद्दी से चंबा जिला, कर्म सिंह फोर्थ से थर्ड आईआरबी, अशोक कुमार मंडी जिला से चंबा और हकम सिंह को जिला किन्नौर से फिफ्थ आईआरबी भेजा गया है। इसके साथ-साथ 67 अन्य कर्मचारियों के भी तबादले आदेश जारी किए हैं। इनमें हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल, एचएचसी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाऐंग।

नीरज कुमार को एमडी एपीएमसी का जिम्मा

प्रदेश सरकार ने एक एचएएस अफसर को अतिरिक्त कार्यभार और एक को नई नियुक्ति दी है। विशेष सचिव वन एवं उद्योग नीरज कुमार को एमडी एपीएमसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। वे इस पद से आईएएस अफसर देवश्वेता बनिक को भार मुक्त करेंगे। जबकि पोस्टिंग के इंतजार में डा. विकास सूद को सरकार ने संयुक्त सचिव राजस्व का जिम्मा सौंप दिया गया। कार्मिक विभाग ने इस संदर्भ में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App