चंडीगढ़ निगम की समिति करेगी कंपनी के कार्य की मानिटरिंग

By: Oct 19th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ नगर निगम की स्वच्छता समिति शहर के दक्षिण भाग में लायनेस कंपनी को दिए गए सफाई के काम की मानिटरिंग करेगी व सुनिश्चित करेगी कि कंपनी के पास जो क्षेत्र  हैं, वहां सफाई व्यवस्था बनाई रखी जाए। कमेटी की चेयरमैन शक्तिप्रसाद देवशाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में  निर्णय लिया गया कि पूरे शहर के स्कूलों सफाई के लिए  स्वेच्छाचार्यों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि सीएसआर के माध्यम से कारों के लिए छोटे डस्टबिन्स की व्यवस्था की जाएगी। कमेटी ने पशुओं के बाडे़ के लिए तीन फ्रंट लोडर खरीदने, आवश्यकता के अनुसार मासिक आधार पर 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छह महीने के लिए किराए पर लेने, सफाई कर्मचारियों के माध्यम से हर घर में प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के पंफ्लेट वितरित करने, पूरे शहर में गहन स्वच्छता अभियान चलाने तथा स्वछता रैंकिंग के प्रत्येक पैरामीटर की प्रगति पर समिति की बैठकों में विस्तृत रूप से चर्चा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में देवशाली के अतिरिक्त भरत कुमार,  महेश इंद्र सिंह, रविंदर कौर, चरणजीव सिंह और निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App