अगले महीने से कॉलिंग-डाटा महंगा

By: Nov 21st, 2019 12:07 am

टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी का किया ऐलान

नई दिल्ली  – भारत में फिलहाल दूसरे देशों के मुकाबले सबसे सस्ता डाटा है। रिलायंय जियो के आने के बाद डाटा रेट में तेजी से गिरावट हुई और अब डाटा काफी सस्ता हो चुका है। मगर रिलायंस जियो के इंडस्ट्री में आने के बाद सिर्फ डाटा और कॉलिंग सस्ते हुए ऐसा नहीं है, बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों का बुरा दौरा भी शुरू हो गया। एयरसेल, टेलीनॉर, आरकॉम जैसी कंपनियां खत्म हो गईं, जबकि आइडिया और वोडाफोन का मर्जर हो गया। अब ये भी खबर आ रही है कि वोडाफोन भारत से अपना बिजनेस समेट सकती है। एयरटेल के भी कस्टमर्स गिरे हैं, लेकिन अब सस्ता डेटा महंगा होने वाला है। एयरटेलए वोडाफोन और रिलायंस जियो इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने सभी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स होंगे। हालांकि अब तक इन कंपनियों ने नए प्लान्स जारी नहीं किए हैं। खास बात ये है कि अब कॉलिंग के साथ-साथ डाटा भी महंगा होगा। वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। इतना ही नहीं सितंबर महीने में कंपनी के 25.7 लाख कस्टमर्स कम हो गए हैं। एक्स्पर्ट्स का मानना है कि लगातार हो रहे घाटे की वजह से कंपनियां तेजी से अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाएंगी। हाल ही में रिलायंस जियो ने नॉन जियो कॉलिंग पर पैसे लेने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने नए पैक्स लांच कर दिए हैं। पहली दिसंबर से भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ रेट रिवाइज होंगे। इसमें कॉलिंग से लेकर डाटा तक महंगे किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App