अग्रवाल ट्रस्ट ने लगाया जांच शिविर, 500 ने करवाया चैकअप

By: Nov 18th, 2019 12:01 am

पंचकूला –अग्रवाल जनआरोग्य ट्रस्ट की ओर किडनी और गाल ब्लेडर की पथरी, मुंह के कैंसर की डिटेक्शन, रसोली की समस्या के चैकअप किया गया।  शिविर में लगभग 500 लोगों का चैकअप किया गया। ट्रस्ट संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि पांच डाक्टरों की टीमों ने मरीजों का चैकअप किया। इससे पहले अंबाला में लगाया गया था। कई गांवों और कालोनियों से लोग चैकअप करवाने के लिए पहुंचे। विभिन्न दानी सज्जनों ने इस कैंप में मरीजों के इलाज करवाने का आश्वासन दिया। डिटेक्शन करने के बाद भविष्य में ओर भी कैंप लगाए जाएंगे। राकेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था पहले भी इस तरह के कैंप लगा चुकी है और लोगों को काफी लाभ मिला है। पथरी के कारण लोगों को काफी दर्द होता था, लेकिन संस्था की ओर से जिनके आप्रेशन करवाए गए हैं, वह आरामदायक जिंदगी जी रहे हैं। इस अवसर पर संरक्षक राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपप्रधान रमेश गुप्ता, चैयरमैन रामअवतार बंसल, चेयरमैन अंबाला क्षेत्र नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज लाहोरिवाला, उपाध्यक्ष शिव, महासचिव नितिन, कोषाध्यक्ष अशोक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App