अनुच्छेद-370 हटाने के 100 दिन पूरे

By: Nov 13th, 2019 12:02 am

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 और अनुच्छेद-35ए को निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के 100 दिनों के बाद भी घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा। बता दें कि केंद्र ने पांच अगस्त को यह फैसला लिया था।  पुलिस ने कहा कि घाटी के किसी भी हिस्से में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू नहीं हैं। धारा 144 के तहत घाटी में एहतियात के तौर पर चार अथवा उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी है।  एहतियात के तौर पर पांच अगस्त से ही ऐतिहासिक जामिया मस्जिद की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। यह इलाका हुर्रियत कान्फ्रेंस (एचसी) के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माना जाता है। जामिया मार्केट और उसके आस-पास के इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती की गयी है। श्रीनगर के मुख्य इलाकों में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत सभी कंपनियों की प्री-पेड मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं पिछले 100 दिनों से स्थगित हैं। संवेदनशील इलाकों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। गंदेरबल जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App