अब पालमपुर भी बनेगा नगर निगम

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री के बोल

धर्मशाला –स्मार्ट सिटी धर्मशाला के बाद अब चाय नगरी पालमपुर नगरपालिका को जल्द ही नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा। ये शब्द शनिवार को नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम टेकशिला-2019 के समापन अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहे। राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां व राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बिलासपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहरी मंत्री ने कहा कि पालमपुर को शीघ्र ही नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बनने से जहां लोगों की चिरलंबित मांग पूरी होगी, वहीं क्षेत्र का आधुनिक तकनीक से विकास संभव होगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई हैं। इस समय प्रदेश में उच्च स्तर तक शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी संकाय के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा का सदुपयोग आधुनिक भारत के निर्माण में लगाएं, ताकि देश आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा छात्रों द्वारा लगाई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. डीपी तिवारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कालेज द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा शशि पाल नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा बालिया, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक आरके अवस्थी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App