अवैध लकड़ी ले जाती तीन गाडि़यां दबोचीं

By: Nov 12th, 2019 12:28 am

 सुरंग द्वारी के पास वन विभाग की टीम को मिली कामयाबी, वन काटुओं में मचा हड़कंप

दौलतपुर चौक –गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा दौलतपुर चौक से पंजाब की तरफ जाने वाला रास्ता सुरंग द्वारी की तरफ अवैध रूप से टिंबर लकड़ी ले जा रही तीन गाडि़यों को को वन विभाग की विशेष टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है। इससे वन काटुओं में हड़कंप मच गया है। जबकि वन माफिया के इतने बडे़ स्तर पर सक्रिय होने की भी पुष्टि हो पाई है। रविवार रात को वन विभाग की स्पेशल टीम ने आरओ संदीप कुमार की अगवाई में पंजाब सीमा पर सटी सुरंगद्वारी में नाका लगा रखा था और तभी दौलतपुर चौक की तरफ से एक ट्रक व दो पिकअप आई। जैसे ही तरपाल से ढकी ऊक्त गाडि़यों को रोककर वन विभाग ने चैक किया तो उनमें टिंबर की लकड़ी पाई गई। जब गाड़ी चालकों से कागजात के बारे पूछताछ की गई तो ऊक्त टिंबर से आधिकारिक परमिट अथवा अन्य जरूरी दस्तावेज न दिखा पाए। इस पर वन विभाग ने ऊक्त टिंबर लकड़ी को गाडि़यों सहित जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। डीएफओ मृत्युंजय माधव ने ऊक्त मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दौलतपुर चौक में पंजाब सीमा पर वन विभाग की विशेष टीम ने अवैध रूप से पंजाब की तरफ जा रही टिंबर से लदी तीन गाडि़यों को जब्त किया है। इनमंे से दो गाडि़यों के पास कोई दस्तावेज नही थे, जबकि एक गाड़ी के दस्तावेज अवैध पाए गए। उन्होंने बताया कि विभाग ने मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है। वहीं, जिला ऊना के डीएफओ मृत्युंजय माधव ने बताया कि जिला में एक पैट्रोलिंग टीम तैयार की गई है जो जिला में अलग अलग जगह रेड करेगी और किसी प्रकार के अवैध खनन, अवैध लकड़ी कटान एवं पशुओं पर होने वाले अत्याचारों पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी कर्मियों एवं अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई है किसी प्रकार कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App