आंध्र प्रदेश में चौके-छक्के लगाएगी सराज की रंजना

By: Nov 10th, 2019 12:20 am

बंजार – बंजार उपमंडल की चकुरठा पंचायत के फगौला गांव में पिता अध्यापक ज्ञान ठाकुर व माता गृहिणी नूरमा देवी के घर जन्मी रंजना ठाकुर का चयन आंध्र प्रदेश के विजयबाड़ा में आयोजित होने वाली अंडर- 23 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शनिवार को धर्मशाला से आंध ्रप्रदेश के लिए रवाना हो गई है। इसके लिए रंजना ने एचपीसीए व कोच का आभार प्रकट किया है। यह प्रतियोगिता 12 से 19 नवंबर तक आयोजित होगी। रंजना ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। पढ़ाई के साथ-साथ घर का काम व साथ में खेलों की प्रैक्टिस नहीं छोड़ी। इससे पहले रंजना हरियाणा के रोहतक में भी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। रंजना सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि टेनिस व एथलेटिक्स में भी माहिर है और टेनिस वॉल प्रतियोगिता में जम्मू में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। सोलन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अलावा रॉयल चैलेंज में भी खेल चुकी है। राज्य स्तरीय क्रास कंट्री में रनरअप रही है और रेस में 10000 मीटर 51 मिनट में पूरी कर चुकी है। रंजना ने कामयाबी का श्रेय माता-पिता-गुरुजनों व कोच कमल नैन व अध्यापिका सुजाता को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App