आईजीएमसी में दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट

By: Nov 2nd, 2019 12:01 am

शिमला – आईजीएमसी में इस माह ही दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला है। जानकारी मिली है कि एम्स से डाक्टरों ने नवंबर माह में अस्पताल में दूसरा आपरेशन करने के लिए हामी भर दी है, जिसकी तैयारियां आईजीएमसी प्रशासन ने शुरू भी कर दी  हैं। इसे लेकर अस्पताल में बैठकों का दौर जारी है। बैठक में किडनी ट्रांसप्लांट की ओटी के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया है।  गौर हो कि आईजीएमसी पर किडनी ट्रांसप्लांट करने का अब सरकार का भारी दबाव है। ऐसा इसलिए भी है कि क्योंकि एम्स के डाक्टर आईजीएमसी आकर बीस किडनी ट्रांसप्लांट करेंगे, जिसका बजट भी प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है। फिलहाल अब दोबारा से उम्मीद बंधी है कि प्रदेश का पहला ट्रांसप्लांट सफल होने के बाद दूसरा ट्रांसप्लांट भी जल्द कर दिया जाएगा, जिसमें दो मरीजों का चयन कर दिया गया है। इस केस पर गौर करें तो ढेरों उम्मीदें दिखाने के बाद आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती किया गया मरीज ही मौत के मुंह में पिछले तीन माह पहले चला गया था। उस समय पहला आपरेशन आईजीएमसी में रखा गया था। भले ही कारण यह रहा कि उसके लिए न तो डोनर का इंतेजाम हो पाया और न ही एम्स से डाक्टर पहुंच पाए, लेकिन आईजीएमसी में एक ऐसी उम्मीद हार गई, जो जीवन की आस लगाए बैठी थी। नेरवा से मई माह में एक मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ही भर्ती किया गया था, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर संबंधित प्रकिया आईजीएमसी में पूरी ही नहीं हो पाई और उसकी मौत अस्पताल में हो गई, जिसके बाद अगस्त में किडनी ट्रांसप्लांट का रास्ता साफ हो गया । सूचना है कि दोनों मरीज, जिनका आपरेशन हुआ है, उनकी हालत अब स्थिर है। किडनी प्रभावितों के रिकार्ड पर गौर क रें, तो प्रदेश में हर वर्ष एक हजार मरीजों को किडनी की परेशानी रहती है, जिसमें दस फीसदी को ट्रांसप्लांट के लिए कहा जाता है। ऐसे में अब आईजीएमसी में यह सर्जरी शुरू हो गई है।

शिमला में बुलाए दो मरीज

इससे पहले 12 अगस्त को किडनी ट्रांसप्लांट सफल तौर पर किया जा चुका है। सूचना है कि अब सब कुछ ठीक रहा, तो नवंबर में फिर से दो मरीजों का किडनी टं्रासप्लांट कर दिया जाएगा। नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में डाक्टरों ने शिमला आने के लिए कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App