आखिरकार कब सुधरेगी शमशेरपुर बैंक कालोनी की हालत

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

खस्ताहाल गलियों में बारिश में भरता है लबालब पानी, 10 साल से नहीं हुआ कोई कार्य

पांवटा साहिब पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर-13 बैंक कालोनी की दयनीय हालत किसी से नहीं छिपी है। इस कालोनी की दुर्दशा से ऐसा प्रतीत होता है कि यह शहर की अंधेर नगरी है। कालोनी की गलियां जहां बारिश में पानी में लबालब रहती हैं, वहीं गड्ढों में वाहन चलाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय निवासियों के मुुताबिक पिछले करीब 10 वर्षों में इस कालोनी में गली की हालत सुधारने का कोई कार्य नप ने नहीं किया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस वार्ड को नगर परिषद क्षेत्र अपने नगर में गिनते ही नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक आज पांवटा साहिब के हर वार्ड की हालत सुधर गई है। सभी वार्डों की गलियों में इंटरलॉक टाइलें गला दी गई हैं, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की संभावना काफी हद तक कम हो गई है, लेकिन इस वार्ड की बैंक कालोनी की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पर आज भी गलियां बारिश के बाद कीचड़ से सनी हुई रहती हैं। पूर्व के नगर परिषद कार्यकाल मंे करीब 10 साल पहले यहां की गलियों का निर्माण हुआ था जो पूरी तरह से उखड़ चुकी है। पानी की निकासी के कोई प्रबंध न होने के कारण गलियों मंे पानी भरा रहता है। नगर परिषद कार्यालय मंे बार-बार समस्या के बारे में बताने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण कालोनी के लोगों में रोष पनप रहा है। स्थानीय निवासी मनिंद्र सिंह मनी, एनएन खतरी, तरुण भाटिया आदि ने बताया कि शमशेरपुर वार्ड नंबर-13 के बैंक कालोनी के बाशिंदों को हर रोज समस्या से दो-चार होना पड़ता है। कालोनी के लोगों ने सुझाव दिया है कि एक टीम का गठन करके मास्टर प्लान बनाया जा सकता है जिसके द्वारा गली की जल निकासी को हाई-वे की साथ लगती नालियों के साथ जोड़ा जा सकता है। कालोनी के लोगों ने जल्द ही उनकी समस्या सुलझाने की मांग नगर परिषद से की है। वहीं इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि बैंक कालोनी की गलियों में टाइल्स लगाने के टैंडर लगा दिए गए हैं। प्रयास रहेगा कि गली की जल निकासी एनएच की तरफ लाई जाए। कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App