आतंक फैलाने वालों से बात नहीं

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकावाद के लड़ने में सहयोग के लिए सच्ची इच्छा दिखानी होगी। एक फ्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में श्री जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही अच्छे रिश्तों को बनाना चाहते हैं। जब जयशंकर से पाक के विदेश मंत्री की भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों पर टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो वे बोले कि पाकिस्तान ने आतंक का उद्योग खोल रखा है और भारत में हमले के लिए आतंकियों को भेजता है। पाकिस्तान खुद इस बात से इनकार नहीं करता। अब आप मुझे बताएं कौन सा देश ऐसे पड़ोसी से बात करना चाहेगा, जो खुलेआम उनके खिलाफ आतंक फैलाता हो। बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते लगभग शून्य हैं। जयशंकर ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ गंभीर एक्शन में सहयोग की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर कई भारतीय आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान में हैं। हम पाकिस्तान से कहते हैं कि हमें उन्हें सौंप दिया जाए। इसके अलावा भारत और चीन के संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संबंध काफी मजबूत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App