आदर्श स्कूल तीसा में नवाजे मेधावी

By: Nov 28th, 2019 12:29 am

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने समारोह में शिरकत कर बांटे इनाम

तीसा-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है और जो विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ेगा वहीं जीवन में उच्च पद और मुकाम हासिल कर सकता है। हंसराज ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की नसीहत भी दी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि नशा किसी भी युवा के उज्ज्वल भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल देता है। उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों का भी आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के साथ निरंतर संवाद कायम रखें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी अपने स्कूली जीवन को सहजता के साथ जीएं और अनावश्यक दबाव से दूर रहंे। हंसराज ने पाठशाला के खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पाठशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष ने 51 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की भी घोषणा की। इसके पहले पाठशाला प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पाठशाला के प्रिंसीपल घनश्याम ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने शैक्षिणक और अन्य गतिविधियों में शैक्षणिक सत्र के दौरान अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ उनके बेहतरीन भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान  कृष्णा महाजन, भाजपा नेता वीरेंद्र व मुनियान खान, शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल, एसएमसी अध्यक्ष सूरज सिंह और पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बोधराज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App