आरएसएस को दी 12 कनाल भूमि

By: Nov 7th, 2019 12:01 am

ऊना के पूर्व पार्षद नवदीप देंगे दान, सामाजिक संस्थाओं की भी करेंगे मदद

ऊना – पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवदीप कश्यप अपने पिता स्व. डा. सुरेशानंद की स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 12 कनाल भूमि दानस्वरूप प्रदान करेंगे। पूर्व पार्षद के पिता स्व. डा. सुरेशानंद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं आरएसएस स्वयंसेवक थे। डा. सुरेशानंद का निधन 21 अक्तूबर को हुआ था। अब उनके पुत्र नवदीप कश्यप, नवनीत कश्यप ने पिता की याद में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी राशि देने का भी निर्णय लिया है। स्वयंसेवी संस्था हिमोत्कर्ष को 11 हजार, आरएसएस को 11 हजार, भाजपा कार्यालय के निर्माण के लिए 11 हजार, आश्रय संस्था देहलां को 11 हजार, श्री राधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां को 5100, डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी को 5100, कल्पवृक्ष फाउंडेशन संस्था को 3100, गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर जी को 5100 तथा प्रेस क्लब ऊना को भी 5100 रुपए की राशि देंगे। नवदीप कश्यप ने कहा कि यह राशि तत्काल इन संस्थाओं को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता जीवन प्रयंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए समाजसेवा से जुड़े रहे। उनके सामाजिक सरोकार को देखते हुए भूमि दी है। उधर, डा. सुरेशानंद को प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, हिमाचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा, डा. शिवपाल कंवर, डा. जगदीश्वर कंवर, रामनारायण प्रभाकर, रणवीर सैणी, नरेंद्र सैणी, श्रीराम लीला कमेटी से अविनाश कपिला, डा. सुभाष शर्मा, ऊना जनहित मोर्चा से हरिओम गुप्ता, राजकुमार पठानिया, बलविंदर गोल्डी, वरिष्ठ कवि कृष्ण लदाखी, शिव कुमार सांभर, सोमनाथ स्वर्णकार, उपेंद्र शुक्ला, डा. रविंद्र सूद, यशपाल ठाकुर, पूर्ण चंद शर्मा, पीसीयू अध्य्क्ष सुरिंद्र शर्मा सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App