इन्वेस्टर मीट के लिए चुने 300 अफसर

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

धर्मशाला से नाता रखने वाले अधिकारियों को जिम्मा, मेहमानों को करेंगे अटेंड

धर्मशाला     – ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर चयनित संपर्क अधिकारियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर से करीब 300 अधिकारियों ने भाग लिया। लायजनिंग आफिसर लगाने को अधिकार उन अधिकारियों का चयन किया गया है, जिनका पर्यटन नगरी से पुराना नाता रहा हो और वह देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को बेहतर ढंग से अटेंड कर सकें। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि हिमाचल और धर्मशाला के लिए गौरव का विषय है कि इतना बड़ा कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी हमें मिल रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सकारात्मकता से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। साथ ही सभी संपर्क अधिकारियों से कहा कि देश-विदेश से आने वाले निवेशकों के समक्ष हम हिमाचल के प्रतिनिधि के रूप में रहेंगे। अतः प्रदेश की अच्छी छवि एवं अतिथियों की पूरी सुविधा का ध्यान रखते हुए हमें अपनी भूमिका निभानी है। राकेश प्रजापति ने उपस्थित अधिकारियों को गलोबल इन्वेस्टर मीट के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अर्नेस्ट एंड यंग के प्रतिनिधि अरनब ने सभी संपर्क अधिकारियों के समक्ष इन्वेस्टर मीट के बारे में प्रस्तुति दी, जिसमें इन्वेस्टर मीट में होने वाली गतिविधियां और उसमें संपर्क अधिकारी की भूमिका से सबको अवगत कराया। उसके उपरांत कार्यक्रम स्थल और उसके आयोजन से संबंधित जानकारी हेतु इवेंट पार्टनर के प्रतिनिधि शाकिर ने अपनी प्रस्तुति दी।

आयोजन स्थल का निरीक्षण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा

ट्रैफिक व्यवस्था की एएसपी कांगड़ा आकृति ने प्रस्तुति त्रिगर्त सभागार में सभी अधिकारियों को दी। इससे पहले एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इन्वेस्टर मीट की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया। इसके पश्चात सभी संपर्क अधिकारियों ने आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से सभी पहलुओं की जानकारी भी हासिल की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App