ऊना में 5478 छात्रों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के सौजन्य से हुआ आयोजन, जिला में 57 परीक्षा केंद्रों में पहुंचे छात्र

ऊना –हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2019 जिला ऊना में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। यह जानकारी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रकल्प के जिला प्रधान कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में 57 परीक्षा केंद्र में 5478 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। ऊना जिला से आठवीं में 1703, नौवीं में 1803, दसवीं में 1972 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में 200 स्वयंसेवियों ने स्वेच्छिक सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने परीक्षा में सहयोग के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि ऊना कन्या स्कूल में 109, डीएवी पब्लिक ऊना में 210, वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक पाठशला बदोली में 65, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में 128, डीएवी सीसे स्कूल में 85, कुरियाला स्कूल में 79, राकफोर्ड ऊना में 56, एमएमलाल पब्लिक स्कूल जलग्रां टब्बा 122, देहला स्कूल में 103,रायपुर सहोड़ा में 116, स्वदेश मैमोरियल स्कूल मैहतपुर में 135, गर्ल्ज स्कूल संतोषगढ़ में 70, एसडी संतोषगढ़ में 131, बट्ट कलां स्कूल में 73, दुलैहड़ स्कूल में 112, पूबोवाल में 149, बालीवाल में 59, बढ़ेड़ा में 122, सलोह में 238, केसी पंडोगा में 67, ढक्की में 116, पंजावर में 87, कुठेडा जसवां में 176, बढेड़ा राजपूतां में 59, एसवीपीएस गगरेट में 194, भद्रकाली में 80, अंबोटा में साई बाबा पब्लिक स्कूल नंगल जरियालां 60, मरवाड़ी में 42, बीटन में 53, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर में 62, भरवाई में 55, एसवीएम चिंतपूर्णी में 112, परमार इंटरनेशनल स्कूल बनेहड़ा में 132, एसवी पब्लिक सीसकैं स्कूल अंब में 132, डीडी शास्त्री एसवीएम कटोहड़ खुर्द में 110,सुधा माडल स्कूल अंब में 137, त्यूडी में 60, एसटी रामा एचएचएस हंबोली में 69,जीएचएस भलौण में 53, रैंसरी में 43, बौल में 91, अंबेहड़ा में 89, तलमेहड़ा में 30, थानाकलां में 34, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में 87,  हटली में 70, लठियाणी में 129, धनेट में 58, एसएसआरवीएम ऊना में 58,डीएवी पब्लिक स्कूल अंबोटा में 291,शांति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नकड़ोह 124, बसाल में 46, धुंधला में 72,लोहारा में 89,कोटला कलां अपर में 52,चलेट स्कूल में 90 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App