ऊपरी शिमला में ब्लैक आउट

By: Nov 28th, 2019 12:30 am

बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रदेश भर के 295 ट्रांसफार्मर बंद

शिमला – हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से जनता अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। भारी बर्फबारी के कारण राज्य में 295 ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए हैं। इससे ऊपरी शिमला के कई क्षेत्र ब्लैकआउट हो गए हैं। बिजली गुल होने से लोगों को जहां जाड़े में ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है, वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कई क्षेत्रों का संपर्क भी कट गया है। राज्य आपदा प्राधिकरण के तहत सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर कल्पा में बंद पडे़ हैं। कल्पा में 132 ट्रांसफार्मर बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। इसके अलावा पुह में 88, सांगला में 41, निचार में 20, चंबा में सात और लाहुल में भी सात ट्रांसफार्मर बंद पडे़ हैं। हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रोंे में मगंलवार शाम से ही बर्फबारी हो रही थी। किन्नौर सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों एक से दो फीट तक की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। ऐसे में बिजली गुल होने से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

किसानों-बागबानों की खुशी का ठिकाना नहीं

हिमाचल प्रदेश में नवंबर के दौरान ही बारिश व बर्फबारी होने से किसानों व बागबानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान व बागबान बर्फबारी व बारिश को फसलों व सेब के लिए संजीवनी मान रहे हैं। बागबानी विशेषज्ञों की मानें तो बर्फ से सेब के पौधों में लग रहे कीट व बीमारियां नष्ट हो जाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी ने जनजीवन की रफ्तार रोक कर रख दी है। भारी बर्फबारी के कारण पुह के सभी लिंक रोड यातायात के लिए ठप पड़ गए हैं। स्पीति में भी अधिकांश ग्रामीण मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद बताए जा रहे हैं। कुल्लू में एनएच-305 जलोड़ी के पास बंद पड़ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App