एक नजर

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

फिर एटीपी फाइनल्स खिताब से चूके नडाल

लंदन। स्पेन के राफेल नडाल का करियर में पहली बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीतने का सपना इस वर्ष भी चकनाचूर हो गया, जहां ग्रुप में बचा आखिरी सेमीफाइनल स्थान गत चैंपियन जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने अपने नाम कर लिया। नडाल ने लंदन के ओ2 एरेना में अपने मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास को 6-7 (4-7) 6-4 7-5 से पराजित किया था, लेकिन ग्रुप से अंतिम-चार में पहुंचने के एकमात्र स्थान के लिए दानिल मेदवेदेव और ज्वेरेव के बीच हुए मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी की हार ज़रूरी थी। मगर इससे उलट गत चैंपियन ज्वेरेव ने मेदवेदेव को 6-4 7-6 (7-4) से पराजित कर यह स्थान अपने नाम किया और स्पेनिश स्टार को बाहर होना पड़ गया।  सितसिपास का अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला फेडरर से होगा।

कोचिंग कैंप को 33 खिलाड़ी घोषित

नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ी घोषित किए। यह शिविर न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय खेल प्राधिकरण के बंगलूर स्थित केंद्र में 18 नवंबर से शुरू होगा। टोक्यो ओलंपिक 2020 में जगह सुरक्षित करने के बाद भारतीय टीम अब कोच सोर्ड मारिन की देख-रेख में अपनी लय बरकरार रखने पर ध्यान देगी। रानी रामपाल की अगवाई वाली टीम ने विश्व में 13वें नंबर के अमरीका को कुल स्कोर में 6-5 से हराकर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। भारतीय टीम को अगले साल जनवरी-फरवरी में  न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App