एक महीना बढ़ी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की डेट

By: Nov 22nd, 2019 12:20 am

बिलासपुर – प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। उपनिदेशक सैनिक कल्याण के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस अत्री (सेवानिवृत्त) सेना मेडल ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत आर्टिटेक्चर, बीई, बीटेक, एग्रीकल्चर, अप्लाइड आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल, पत्रकारिता मास कम्यूनिकेशन, मीडिया एजूकेशन, टीचर ट्रेनिंग, बीसीए व अन्य इंटिग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कोर्स सरकारी नियामक निकायों यूजीसी, एमएचआरडी, एआईसीटीई व डीसीआई से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक 15 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिंट आउट व सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों की छाया प्रतियां दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App