एक हफ्ता धर्मशाला से चलेगी सरकार

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

सीएम सहित उच्च अधिकारी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट से पहले ही डालेंगे डेरा

धर्मशाला     – ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान करीब एक सप्ताह तक प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला से ही सरकार चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों एवं करीब दो दर्जन से अधिक देशों से आने वाले विदेशी निवेशक मेहमानों की आवभगत को प्रदेश सरकार व उच्च अधिकारी धर्मशाला में डेरा जमाने वाले हैं।  इन्वेस्टर मीट से पहले सरकार व उच्च अधिकारियों के आगमन को भी प्रशासन विशेष प्रबंध कर रहा है। इन्वेस्टर मीट के लिए बनाया गया नैनसुख कार्यालय अब दिन-रात काम कर रहा है। यहां सुबह से देर रात तक अधिकारी व्यवस्थाएं बनाने को लेकर काम कर रहे हैं। हिमाचल में पहली बार होने वाले अपनी तरह के अलग मेगा इवेंट पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। देश के प्रधानमंत्री के  ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में रहने और हिमाचल में निवेश के लिए विदेशों सहित देश के नामी घरानों के आने से इसका महत्व बढ़ गया है। ऐसे में इसकी सफलता प्रदेश सरकार सहित प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती है, जिससे पार पाने के लिए खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी व उच्च अधिकारी करीब एक सप्ताह के लिए धर्मशाला से अपना कैंप कार्यालय चलाने वाले हैं। निवेशकों को हर तरह से रिझाने के लिए प्रदेश भर के करीब 300 से अधिक लायजनिंग आफिसर लगाए गए हैं।  ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी तरह के लायजनिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया हो। सारी व्यवस्थाओं को चलाने के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन का कैंप कार्यालय नैनसुख हाल सुबह से देर रात तक काम कर रहा है। मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों के लिए कार्यालय बनाने से लेकर उनके रहने खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं। देश-विदेश से आने वाले निवेशकों के समक्ष हिमाचल प्रदेश की अच्छी छवि एवं अतिथियों की पूरी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही सारी व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं।

एजेंसियां भी काम पर

मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन के अलावा कुछ अन्य एजेंसियां भी अपनी अपनी भूमिका निभा रही हैं। इनमें अर्नेस्ट एंड यंग के प्रतिनिधि अरनब ने गुरुवार को लायजनिंग अधिकारियों को टिप्स दिए। सभी संपर्क अधिकारियों के समक्ष इन्वेस्टर मीट के बारे में प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App