एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल

By: Nov 6th, 2019 12:22 am

कोटरूपी की उतराई में जवाब दे गई त्रिलोकीनाथ जा रही केलांग डिपो की गाड़ी

पद्धर –राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी-पठानकोट 154 पर एक बार फि र बड़ा हादसा होते होते टल गया। चालक की सूझ-बूझ से एचआरटीसी की बस में सवार लगभग चालीस यात्रियों की जान बच गई। अन्यथा घटना का मंजर खौफनाक होता। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि पौने 11 बजे धर्मशाला से त्रिलोकीनाथ जा रही निगम के केलांग डिपो की बस (एचपी 66.3772) की उरला से एक किलोमीटर आगे बाईंनाला कोटरूपी की उतराई में ब्रेक फेल हो गई, जिस समय बस की ब्रेक फेल हुई, उस समय बस में 37 से अधिक सवारियां थीं और ज्यादातर लोग सो भी रहे थे। अचानक ब्रेक फेल होने से सवारियां भी डर गइर्ं, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को ऊपर की तरफ  पहाड़ी से टकरा दिया। बस को पहाड़ी से टकराने से पहले चालक सुरेंद्र कुमार और परिचालक वेद प्रकाश ने सवारियांे भी आगाह किया और कहा कि सब लोग कस कर बैठ जाएं। बस की ब्रेक फेल हो गई हैं और वे बस को पहाड़ी से टकराने जा रहा है। सवारियां यह सुन कर घबरा गई, लेकिन सब टक्कर से बचने के लिए ैतैयार हो गए। वहीं इसके बाद ड्राइवर ने बस को पहाड़ी के साथ टकरा दिया और बस नियंत्रित हो गई। हालांकि पहाड़ से टक्कर होने की वजह से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है। वहीं बस में 37 यात्रियों सहित आधा दर्जन निगम का स्टाफ  भी सवार था। हादसे के बाद सवारियों को अन्य माध्यम से आगे भेजा गया। उधर, हादसे के बाद यात्रियों ने चालक सुरेंद्र कुमार की खूब प्रशंसा की। वहीं केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग किशोरी लाल यादव ने बताया कि घटना में सभी यात्री सुरक्षित हंै। बस में क्या तकनीकी खराबी थी। इसकी मेकेनिकल जांच की जाएगी। उन्हांेने कहा कि चालक सुरेंद्र कुमार प्रशंसा के पात्र हंैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App