एनएचपीसी ने धूमधाम से मनाया 45वां स्थापना दिवस

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

चमेरा पावर स्टेशन-तीन में कार्यक्रम में महाप्रबंधक जनेश साहनी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

चंबा- चमेरा पावर स्टेशन- तीन में गुरुवार को एनएचपीसी का 45वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चमेरा पावर स्टेशन तीन के महाप्रबंधक एवं प्रभारी जनेश साहनी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एनएचपीसी के 45 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी जलविद्युत उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी उद्यम है, जो कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि चमेरा पावर स्टेशन तीन विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सीएसआर एवं एसडी के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र के विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने वर्ष 2019-20 के दौरान सीएसआर व एसडी के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे स्थानीय विकास के विभिन्न कार्यों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। तदोपरांत महाप्रबंधक जनेश साहनी ने पावर स्टेशन के कार्मिकों व पारिवारिक सदस्यों द्वारा लगाए गए विभिन्न व्यंजनों व गेम्स के स्टाल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों नें करियां कार्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व स्टाल पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए रस्साकस्सी, म्यूजिकल गेम व तंबोला इत्यादि खेलों के आयोजन के साथ-साथ कार्मिकों के बच्चों के लिए एक इंफ्लेटेबल मिक्की माउस भी लगाया गया। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन तीन के महाप्रबंधक विद्युत अनिल कुमार, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन डीके गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित पारिवारिक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App