एफसीए टीम ने परखा एम्स-फोरलेन का काम

By: Nov 23rd, 2019 12:01 am

बिलासपुर – देहरादून की एफसीए टीम ने बिलासपुर में एम्स, रेललाइन और फोरलेन के निमार्ण कार्यों का जायजा लिया है। दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंची टीम शुक्रवार शाम को निरीक्षण कर लौट गई है। वन विभाग के रीजनल कार्यालय से आई दो सदस्यों की टीम में डा. भारद्वाज और योगेश शामिल रहे। इनमें एक साइंटिस्ट है, तो दूसरे टेक्निकल अफसर। वन विभाग बिलासपुर के डीएफओ सरोज भाई पटेल ने बताया कि गुरुवार को टीम ने फोरलेन के निर्माण कार्य का विजिट कर रिपोर्ट बनाई है। टीम को फोरलेन निमार्ण कार्य में अवैध डंपिंग की शिकायतें मिली थी, जिसके चलते देहरादून की टीम ने विजिट किया। शुक्रवार को टीम ने कोठीपुरा में चल रहे एम्स के कार्य का भी जायजा लिया है।  डीएफओ ने बताया कि एम्स में निरीक्षण के दौरान देखा गया निर्माण तय जमीन पर ही हो रहा है या नहीं। इसके बाद टीम ने भानुपल्ली रेललाइन के कार्य का भी जायजा लिया। यहां भी तमाम गाइडलाइन्स को परखा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App