एशियन शूटिंग स्पर्धा में छाईं शिमला की जीना खिट्टा

By: Nov 11th, 2019 12:04 am

शिमला –हिमाचल की जीना खिट्टा ने 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है। एशियन शूटिंग स्पर्धा दोहा कतर में खेली गई, जहां जीना खिट्टा ने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। जीना खिट्टा शिमला के रोहड़ू की रहने वाली हैं। इन दिनों वह चंडीगढ़ डीएवी कालेज में अध्यनरत हैं। शूटिंग एसोसिएशन के महासचिव ईश्वर रोहाल ने बताया कि जीना ने दस मीटर एयर राइफल जूनियर महिला वर्ग में कांस्य जीता है। एशियन चैंपियनशिप में भाग लेते हुए जीना ने पदक जीत कर राज्य का नाम चमकाया। प्रदेश शूटिंग एसोसिएशन ने पदक जीतने पर जीना को बधाई दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App