एसओएस दसवीं का परिणाम घोषित

By: Nov 22nd, 2019 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के अंतर्गत दसवीं कक्षा की स्पेशल इंप्रूवमेंट की परीक्षा सितंबर 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।  कुल 766 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें से 469 परीक्षार्थियों का परिणाम इंप्रूव हुआ है, तथा 48 परीक्षार्थियों का परिणाम पूर्व परीक्षा परिणाम पर ही रहा है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी अपना मूल प्रमाण पत्र कार्यालय की संबंधित शाखा में जमा करवा कर अपना परिणाम प्राप्त सकते हैं। जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण हेतू आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक 500 प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क 400 प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App