एसओएस परीक्षा की डेट तय

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली एसओएस परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण कर लिया है। एसओएस मिडल, मैट्रिक, जमा दो परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स छह नवंबर से पांच दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके उपरांत 250 रुपए विलंब शुल्क के साथ छह से 20 दिसंबर, जबकि 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 21 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वे ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट टीओस के लाभ के साथ उक्त परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जो परीक्षार्थी एनआईओएस, सीबीएसई अदर रिकोग्नाइज्ड बोर्ड से जमा दो में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वे भी उपरोक्त परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों से अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को टीओसी का लाभ केवल जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा तथा यह परीक्षा वर्तमान में एसओएस के अंतर्गत प्रचलित विषयों में ही दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App