एसजेवीएन के कर पश्चात लाभ में 44.93 फीसदी वृद्धि

By: Nov 12th, 2019 12:01 am

शिमला – एसजेवीएन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान कर पश्चात लाभ में 44.93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कर पश्चात लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के समतुल्य तिमाही के दौरान के 430.21 करोड़ रुपए से बढ़कर 623.50 करोड़ रुपए हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन की परियोजनाओं से 7498 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समतुल्य अवधि के दौरान 6342 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ था। एक तरफ  कंपनी का राजस्व 751.52 करोड़ रुपए से 25.84 फीसदी बढ़कर 945.71 करोड़ रुपए हो गया है, वहीं कर पूर्व लाभ पीबीटी 561.21 करोड़ रुपए से 33.44 फीसदी बढ़कर 748.88 करोड़ रुपए हो गया है, जिसके फलस्वरूप कंपनी का ईपीएस तिमाही के दौरान 1.09 रुपए से बढ़कर 1.58 रुपए हो गया है। कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा निदेशक मंडल की नई दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में की गई। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने हाल ही में आठ जलविद्युत परियोजनाओं के कार्यान्वयनार्थ हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 2388 मेगावाट है तथा इन परियोजनाओं के विकास में 24000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App