ऑन ड्यूटी नशे में मिला एसआई सस्पेंड

By: Nov 28th, 2019 12:30 am

ऊना में एसपी की कार्रवाई, डीएसपी-एसएचओ को भी कारण बताओ नोटिस

ऊना – ऊना जिला की पंडोगा चौकी के एसआई को शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसआई शराब के नशे में पाए जाने के बाद एसपी ऊना ने डीएसपी हरोली और एसएचओ हरोली को भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पर नियंत्रण नहीं रखने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसआई जीतराम को नशे में पाए जाने पर दूसरी बार निलंबित किया गया है। इससे पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। निलंबन के बाद एसआई जीतराम को पुलिस झलेड़ा में तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब साढ़े दस बजे एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने पंडोगा चौकी का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी की नशे लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते एसपी ने स्वयं पंडोगा चौकी पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान जब चौकी प्रभारी एल्कोसेंसर से जांच की गई, तो प्रभारी नशे में पाया गया, जिसके चलते एसपी ने मौके पर ही एसआई को निलंबित कर दिया। हालांकि चौकी में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच की। अन्य कोई भी कर्मी नशे में नहीं पाया गया। बता दें कि एसआई पर इससे पहले भी निलंबन की गाज गिर चुकी है। ऊना रेड लाइट चौक पर जब लोगों ने देर रात प्रदर्शन किया था, तो भी एसआई शराब के नशे में पाया गया था, जिसके चलते भी उसे सस्पेंड किया जा चुका है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि एसआई के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को क्षेत्र के कुछ लोगों ने एसपी से मुलाकात की थी, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ही चौकी का निरीक्षण किया और कोताही पाए जाने कार्रवाई की है। वहीं, विभाग कार्रवाई कर रहा है।

बख्शते नहीं हैं साहब

ड्यूटी पर कोताही को लेकर कार्रवाई करने को लेकर ऊना एसपी हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। अब तक एसपी दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। जहां भी पुलिस कर्मी कोताही बरतते हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App