कबड्डी स्टार अजय ने भरा खिलाडि़यों में जोश

By: Nov 20th, 2019 12:28 am

फुटबाल एसोसिएशन शाहपुर के कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत

शाहपुर , रैत –फुटबाल एसोसिएशन शाहपुर के कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य एसके लखनपाल, राकेश चौहान, लक्ष्मीकांत, वावूराम, अजय पंकिल, आशीष पटियाल व  विजय लगवाल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर इनके साथ उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर जगन ठाकुर व डीएसपी अनिल मेहता भी मौजूद थे। अजय ठाकुर ने शाहपुर फुटबाल एसोसिएशन द्वारा शुरू किए गए फुटबाल टूर्नामेंट के खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया। खिलाडि़यों से रू-ब-रू होते हुए खिलाडि़यों को बेहतरीन खिलाड़ी बनने के टिप्स दिए। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि जो खिलाड़ी अपने खान-पान व अनुशासन का पूरा ध्यान रखता है, वहीं खिलाड़ी स्टार बनकर उभरता है। उन्होंने खिलाडि़यों को कड़ी मेहनत व लगन से अपने खेल को खेलने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी खुली आंखों से सपनों को पूरा करने का प्रयास करता है, कामयाबी उसी के कदम चूमती है। पद्मश्री तथा अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर ने कहा कि जो परिस्थितियों से उभरकर सामने आता है, वही कामयाब होता है जो परिस्थितियां बेहतर न होने का बहाना बनाते हैं वह कभी कामयाब नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने खेल के प्रति जज्बा पैदा किया था, तब कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास करते रहे तथा अपने से अन्य खिलाडि़यों से ज्यादा देने के लिए ज्यादा मेहनत और अनुशासन पर बल दिया। इससे पूर्व उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर जगन ठाकुर द्वारा नशा निवारण के शपथ समारोह में भी भाग लिया।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में पहुंचने पर एसोसिएशन की संस्थापक राकेश चौहान, अध्यक्ष विजय लगवाल निदेशक लक्ष्मीकांत बाबूराम, उपनिदेशक आईटीआई एसके लखनपाल द्वारा अजय ठाकुर उपमंडल अधिकारी नागरिक जगन ठाकुर व एसपी डीएसपी अनिल मेहता का भव्य स्वागत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App