करतारपुर पहुंचने पर मनमोहन से मिले इमरान

By: Nov 10th, 2019 12:01 am

करतारपुर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की विश्राम स्थली करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में शनिवार को पहुंचने पर स्वागत किया। श्री खान ने डॉ. सिंह और अन्य सदस्यों का स्वागत किया। डा. सिंह ने इस मौके पर पाकिस्तानी संवाददाताओं से कहा कि मुझे विश्वास है कि इस यात्रा के शुरू होने से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी सुधार होगा। इस यात्रा के लिए रास्ते में कई चौकियों पर पाकिस्तानी जवानों को जगह-जगह तैनात देखा गया। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन सिंह ने कहा कि यह शुरुआत है, मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा और हमें कई अन्य गुरुद्वारों में जाने की अनुमति मिलेगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष वीजा-मुक्त गलियारे पर सराहनीय काम किया था। श्री खान ने करतारपुर गलियारे के खुलने के कुछ लम्हों पहले अपने बयान में सिख समुदाय को बधाई दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App