करलोटी को नहीं सताएगी पानी की कमी

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया बोरवेल-ओवरहैड टैंक का उद्घाटन, तीन गांवों को मिलेगी सुविधा

घुमारवीं –विधायक राजेंद्र गर्ग ने रविवार को करलोटी पंचायत में उठाऊ पेयजल योजना मुंडखर के अंतर्गत मुच्छवाण में 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित बोरवेल के विद्युतीकरण व ओवरहैड टैंक का उद्घाटन किया। इससे पंचायत के तीन गांव मुच्छवाण, गैहरी, बल्ह की लगभग 600 लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। योजना के निर्माण होने से इन गांवों की पेयजल की समस्या का समाधान हो गया। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम छू रही है। हर घर को स्वच्छ जल पहुंचाने को प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण पर 32 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक सुरक्षा घर द्वार पर प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। करलोटी पंचायत में पेयजल की समस्या से ग्रस्त क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग उप योजना के तहत तीन स्थानों  पर बोरबैलों और ओवर हैड़  टैंकों के निर्माण पर गत वर्षों में 30 लाख रुपए की राशि व्यय कर समुचित मात्रा में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल हर परिवार को मुहैया करवाया गया है। पंचायत के तीन संपर्क मार्गों पर बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संपर्क मार्ग घुमारटी से खदर, संपर्क मार्ग खलसाय गांव तथा संपर्क मार्ग माकडू गांव के लिए प्रत्येक के लिए 5-5 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने सुनाली गांव में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक इंच की पाइप लाइन डालने के मौके पर ही विभाग को निर्देश दिए।  इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महेंद्र पाल रतवान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग घुमारवीं ई. सतीश शर्मा, एसडीओ भराड़ी रविंद्र रणौत, जिला खेल प्रकोष्ठ संयोजक लक्की ठाकुर, करलोटी पंचायत प्रधान कृष्ण लाल धीमान, उपप्रधान  सुरेश कुमार, बूथ अध्यक्ष केशव, हरि राम, मदन, संदीप, अभिषेक व नितिश उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App