कहीं इन्वेस्टर मीट के चक्कर में फिजूलखर्ची तो नहीं कर रही जयराम सरकार।

By: Nov 1st, 2019 1:09 pm

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार इन्वेस्टर मीट करवाने के लिए प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने में लगी हुई है। मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में जो उद्योगपति आ रहे हैं, वह किसी आईआरडीपी या बीपीएल परिवारों से संबंध नहीं रखते, बल्कि संपन्न परिवारों के लोग हैं। ऐसे लोगों के आने जाने का खर्च राज्य सरकार उठाकर फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आएं, इसके वह भी पक्षधर हैं। लेकिन निवेश लाने का जो तरीका सरकार अपना रही है वह फिजूलखर्ची वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App