कांगड़ा के खन्नी क्षेत्र में उद्योगों के लिए 850 कनाल

By: Nov 11th, 2019 12:03 am

 शिमला –कांगड़ा जिला में निवेशकों के लिए जमीन की तलाश जोरों पर है। उद्योग विभाग के टारगेट में है कि इस जिला में अधिक से अधिक निवेशक बसाए जाएं। अब इन्वेस्टर मीट हो चुकी है और सरकार निवेश को धरातल पर उतारने में जुटेगी। कांगड़ा जिला में एक और स्थान खन्नी में उद्योग विभाग के पास 850 कनाल जमीन है। राजस्व विभाग औपचारिकताओं को पूरा करने का काम यहां चल रहा है, तो वहीं फोरेस्ट से क्लियरेंस मांग ली गई है। काफी पहले उद्योग विभाग को यह जमीन मिली है, जिस पर औपचारिकताएं पूरी करने के साथ यहां पर इंडस्ट्रीयल डिवेलपमेंट होेगी। धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट से एक बड़़ा संदेश यह भी दिया गया कि उद्योगपति प्रदेश के ऐसे इलाकों में आएं, जहां पर निवेश नहीं हुआ है और संभावनाएं ज्यादा हैं। क्योंकि कांगड़ा एयर कनेक्टिवीटी में भी ठीक है और पंजाब की सीमा भी इससे सटती है। यहां की सड़कों की हालत भी कुल मिलाकर ठीक ही है। इतना ही नहीं, यहां पर उद्योग विभाग लगातार जमीनें देख रहा है और उसे इसमें सफलता भी मिल रही है। इससे पहले चन्नौर में भी इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित किया जा चुका है, वहीं खन्नी को भी इंडस्ट्रीयल एरिया डिवेलपमेंट के अधीन लाया गया है।  वन विभाग इसे लेकर जल्द स्वीकृति देगा तो यहां पर इंडस्ट्रीयल डिवेलपमेंट हो सकता है। यदि फोरेस्ट विभाग की आपत्तियां रहीं और जल्द मंजूरी नहीं मिली तो फिर उद्योग विभाग के मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे।

कंदरोड़ी, पंडोगा में कोई नहीं आया

पूर्व सरकार में यहां पर कंदरोड़ी व पंडोगा दो इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां पर एक भी उद्योग नहीं आया है। इस एरिया के लिए केंद्र सरकार से 100-100 करोड़ रुपए लिए गए, जिसके बाद इन पर काम हुआ। अब जब तक निवेशक नहीं आएंगे तब तक यह नहीं बसेंगे। इसलिए इन्वेस्टर मीट के बाद सरकार को उम्मीद है कि इन पुराने एरिया पर भी निवेश होगा, वहीं कई दूसरे स्थानों पर यहां उद्योग धंधे स्थापित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App