कांग्रेस शासित राज्य भी करवा रहे इन्वेस्टर मीट

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

धर्मशाला     – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को धर्मशाला पहुंचकर पुलिस मैदान में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उच्च अधिकारियों व विधायकों के साथ पूरे मैदान में लगाए गए स्टॉल और सभा हॉल का निरीक्षण  किया, साथ ही सारे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशक मेहमानों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा, जिससे राज्य को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जबाब में कहा कि कांग्रेस मात्र विरोध के लिए विरोध कर रही है, जबकि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को अन्य राज्यों के कांग्रेस नेताओं से भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट को हिमाचल ही नहीं, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां भी करवाई जा रही हैं। अभी मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर मीट हुई, इसके बाद पंजाब, राजस्थान सहित अन्य कांग्रेस शासित प्रदेश भी इन्वेस्टर मीट करवाने जा रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में सरकार ने विपक्ष के विधायकों को भी निमंत्रण दिया है। वह इन्वेस्टर मीट में आएं और प्रदेश हित में इसे सफल बनाने में सहयोग करें। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीआरडीए हॉल में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। सोमवार को स्थानीय अधिकारियों के अलावा शिमला से पहुंचे सचिव स्तर के अधिकारी ने भी पुलिस मैदान में पहुंचकर अपने-अपने विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर उन्हें और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उच्च अधिकारियों ने बिना देरी किए इन्हें पूरा करने को भी कहा। पुलिस ग्राउंड  में हिमाचल से जुड़े हर पहलू को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आर्टिफीशियल सेब के पौधे लगाए जा रहे हैं। कांगड़ा पेंटिंग व अन्य सांस्कृतिक झलक दिखाकर धर्मशाला में पूरे हिमाचल को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।

तो साकार होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना

धर्मशाला स्मार्ट सिटी के बुद्धिजीवी वर्ग और शिक्षाविदों सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पर्यटन नगरी धर्मशाला का सौंदर्यीकरण किया है, अगर इसे ऐसे ही बरकरार रखा जाए तो सच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मार्ट सिटी का सपना साकार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App