कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई की सोनिया गांधी को चिट्ठी, सरकार बनाने में शिवसेना का करें समर्थन

By: Nov 2nd, 2019 12:01 pm

मुंबई – महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए एक हफ्ते से ज्‍यादा समय हो गया पर अब तक बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार नहीं बना पाई हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत की एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात के बाद राज्‍य में सरकार बनाने के नए समीकरणों की भी चर्चा चल रही है। इस बीच, कांग्रेस के सांसद हुसैन दलवई ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने का समर्थन किया है। उन्‍होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है। दूसरी ओर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने सबंधी बयान को लेकर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में राज्‍यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा है कि कांग्रेस को सरकार बनाने में शिवसेना का समर्थन करना चाहिए। दलवई का कहना है कि कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतिभा पाटील और प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनाने में शिवसेना ने कांग्रेस का समर्थन किया था। ऐसे में अब महाराष्‍ट्र में कांग्रेस को भी शिवसेना का समर्थन करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को महाराष्‍ट्र के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं की दिल्‍ली में पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल संग बैठक हुई थी। बैठक के दौरान शिवसेना का समर्थन करने से कांग्रेस की सेक्युलर छवि और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की गई। तबीयत खराब होने की वजह से सोनिया गांधी इस बैठक में नहीं उपस्थित रहीं।

पुराने हैं कांग्रेस-शिवसेना के रिश्ते

गौरतलब है कि कांग्रेस और शिवसेना दोनों पार्टियों की विचारधारा भले ही अलग हो, लेकिन इससे पहले भी शिवसेना ने कांग्रेस का समर्थन किया है। 2007 में शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतिभा पाटील और 2012 में प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनाने में कांग्रेस की मदद की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App