कालेज चौक पर लगाया जाए डा. कलाम का साइन बोर्ड

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

राज्य स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र को लेकर आयोजित बैठक में निदेशक ने लिया फैसला, चलैहली स्कूल के कमल सिंह का मॉडल सबसे अच्छा

जुखालाजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में राज्य स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र को लेकर एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य परियोजना निदेशक श्री आशीष कोहली ने की। बैठक में राज्य स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र की प्रगति पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने राज्य परियोजना निदेशक एवं उनके साथ आए राज्य समन्वयक डा. मंजुला शर्मा एवं रुपन सहगल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। जिला बिलासपुर के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी इस विज्ञान केंद्र का भ्रमण करके अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं। सरकार एवं राज्य परियोजना निदेशालय के सौजन्य से 75 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एनआईटी मॉडल पर भी चर्चा की गई तथा कौन सा मॉडल बनाया जाए पर गहन चिन्तन किया गया। एनआईटी ने मॉडल को बनाया है, परंतु वह इसको निर्मित करने का कार्य नहीं करती है और इसका डिजाइन टिपीकल टाइप के स्टक्चर का होता है। हमारे पास 50 से 55 लाख रुपए हैं, जिसमें इसे पूरा करना मुश्किल है। राज्य परियोजना निदेशक ने यह भी निर्देश दिए कि डाइट की लोकप्रियता एवं प्रचार-प्रसार के लिए कालेज चौक पर डाइट एवं एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान केंद्र का बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर को इस कार्य को 15 दिन में पूरा करने निर्देश दिए। विज्ञान केंद्र में मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए तीन लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति के लिए जिलाधीश को केस पुटअप करने के निर्देश भी दिए। उन्होंन कहा कि डाइट परिसर में विद्युत विभाग के द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर को बदलने पर भी चर्चा की गई। पाठक ने कहा कि इसको बदलने पर 2.5 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एमएमईआर ग्रांट से एक जनेरेटर खरीद लिया जाए ताकि विद्युत के अभाव में कोई भी कार्य डाइट का प्रभावित न हो सके। इस दौरान प्री-प्राइमरी के 15 पाठशालाओं के शिक्षकों के द्वारा तैयार की गई टीएलएम की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। चलैहली स्कूल के कमल सिंह का मॉडल सबसे अच्छा पाया गया। मीना शर्मा एवं मीना भारद्वाज एवं राकेश मन्हास द्वारा तैयार टीएलएम भी उम्दा पाई गई। इस अवसर पर संयुक्त वित नियंत्रक डीएस चौहान, अनुभाग अधिकारी राजेश कुमार, डा. मंजुला, सहायक अभियंता भारत संचार निगम मस्त राम शर्मा, रुपन सहगल, राज्य समन्वयक हिमकेस्टे परणिता ठाकुर, गैर सरकारी संस्था प्रथम से अबरार हुसैन, राजेंद्र शर्मा, जोगिंद्र शर्मा, तृप्ता ठाकुर, सोलन से रिश्मा, अवनीश कुमार, डाइट शिमला से मीडिया समन्वयक एवं राज्य सदस्य विज्ञान केंद्र डीके मेहता, डाइट बिलासपुर से मीडिया समन्वयक बाबू राम धीमान, आशु लिपिक पृथी सिंह चौहान, कुलदीप चंद, विज्ञान मित्र दीपिका, डाटा एंट्री आपरेटर सचिन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App