काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नीरज सहायक प्रोफेसर

By: Nov 18th, 2019 12:02 am

सरकाघाट की बेटी ने पूरे भारत के उम्मीदवारों को पछाड़ कर हासिल किया मुकाम

सरकाघाट –सरकाघाट की बेटी डा. नीरज ठाकुर ने बनारस काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर वैटरिनरी के पद पर नियुक्त होकर स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ तहसील जिला व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। देश की सबसे प्रतिष्ठित इस काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूरे भारत से इस पद के लिए 16 कैडेट अंतिम दौर में पहुंचे थे। इनमें से केवल तीन ही छात्र चयनित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश से केवल डाक्टर नीरज ठाकुर को इस पद पर नियुक्ति मिली है। वह सरकाघाट की दारपा पंचायत के धाड़ गांव में पैदा हुई है। ग्रामीण परिवेश से जुड़ी इस बेटी की प्राइमरी शिक्षा सरकारी प्राइमरी स्कूल में हुई, जबकि छठी से दसवीं कक्षा तक सरकाघाट के हिमालयन पब्लिक स्कूल, 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई हिम एकेडमी हमीरपुर से प्राप्त की। इसके उपरांत पालमपुर वैटरिनरी कालेज से स्नातक, बीएससी बरेली उत्तर प्रदेश से, उच्च स्नातक एमएससी वैटरिनरी व इसके उपरांत पंतनगर उत्तराखंड से पीएचडी की है। नीरज ठाकुर ने सहायक प्रोफेसर के पद पर उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, गुरुजनों, माता-पिता और अंकल-आंटी को दिया है। गौरतलब है कि डा. नीरजा के पिता पवन ठाकुर वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर बागबानी जिला हमीरपुर में कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं। इस कामयाबी पर महेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव एवं विशेष सचिव विनय सिंह, विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर  राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वर्मा, प्रदेश जुबलाइन जस्टिस बोर्ड सदस्य वंदना गुलेरिया आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App