किताब में पटेल की जन्मतिथि गलत

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

शिक्षा बोर्ड की दसवीं की नैतिक शिक्षा की पुस्तक में चूक

सुलयाली – पूरे देश में गुरुवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31अक्तूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा जिला में हुआ था, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कक्षा दसवीं की पुस्तक कोड 1011 नैतिक शिक्षा में सरदार पटेल का जन्म 21 अक्तूबर, 1875 पिछले काफी सालों से बताए जाने का मामला पाया गया। जब अनिल कुमार सुलयाली निवासी ने जब अपनी बेटी की किताब मे देखा कि यहां हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रकाशित किताब में 21 अक्तूबर, 1875 लिखा हुआ है, तो वह इस बात पर हैरान हो गए कि शिक्षा विभाग की गलती से सभी बच्चों को गलत ज्ञान मिल रहा। वहीं इस बारे में शिक्षा विभाग के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने माना कि दसवीं कक्षा की नैतिक शिक्षा की पुस्तक के 19वें पाठ में डाक्टर राममूर्ति वासुदेव द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जीवन गाथा  में गलती हुई है और यह गलती काफी सालों से हो रही है, जिसे आज तक न हमारी किसी भी अकादमी न देखा, न ही किसी भी स्कूल के अध्यापक ने बताया है। सभी स्कूलों को इस लगती को ठीक करने के निर्देश जारी कर रहे हैं। अगले साल से इस पुस्तक को बदल कर बेहतरीन ढंग से देंगे। उन्होंने इस गलती को विभाग की गलती माना है और ‘दिव्य हिमाचल’ के पत्रकार का धन्यवाद भी किया कि जो गलती हमें आज तक पता नहीं चली थी, वह गलती हमें ‘दिव्य हिमाचल’ से चली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App