कुल्लवी नाटी पर थिरके ग्रामीण

By: Nov 19th, 2019 12:28 am

बड़ोगी मकशर में हारियानों ने टेका माथा, बीएस भारद्वाज व रमना भारती ने नचाए लोग

भुंतर –जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के बड़ोगी में मकशर मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देवता भृगु महर्षि के मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो साथ ही देवता ने हारियानों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान धूप पीने की रस्म को भी निभाया गया। देवता के कारकूनों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन हर साल मार्गशीर्ष मास में किया जाता और देवता के दरवार में हारियान जुटकर आशीष लेते हैं। वहीं इस दौरान यहां के युवक मंडल व मेला समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए। कार्यक्रम में बरशैणी पंचायत के उपप्रधान तारा सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया तो समाजसेवी राम नाथ राका ने विशेषातिथि के तौर पर शिरकत की। महावीर युवक मंडल के प्रधान जय प्रकाश, मेला समिति के प्रधान सुरेश ठाकुर, देवता के कारदार गिरीधर सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका स्वागत किया और सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कुल्लवी कलाकार रमना भारती और बीएस भारद्वाज ने शिरकत करते हुए ग्रामीणों का मनोरंजन किया। कलाकारों ने हिमाचली और वालीबुड के गानों पर लोगों को नचाया। इसके अलावा अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने इस दौरान मेले के बेहतर प्रबंधों के लिए आयोजकों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम के दौरान देवता के दरबार में घाटी के लोगों ने भाग लेकर आशीर्वाद लिया। देव दरबार में कुल्लूवी नाटी भी इस दौरान देवलुओं ने डाली और मनोरंजन किया। देवता के कारदार गिरीधर ने बताया कि हर साल उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और देवता मंदिर से बाहर निकलकर हारियानों को आशीर्वाद देता है तो साथ ही धूप पीने की रस्म को भी निभाया जाता है। बहरहाल, बड़ोगी मकशर धूमधाम के साथ मनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App