कुल्लू में बनेंगी 39 पर्यटन इकाइयां

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

प्रदेश के 34 व पांच गैर हिमाचली निवेशकों ने सरकार के साथ किया एमओयू साइन

कुल्लू -देश-दुनिया में पर्यटन की दृष्टि से विख्यात जिला कुल्लू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन इकाइयां स्थापित होने जा रही हैं। इससे जहां शीतल देवदारों की छांव में बसे पर्यटन स्थल विकसित होंगे, वहीं यहां विश्वभर से आने वाले लाखों-करोड़ों पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार पर्यटन जिला कुल्लू में 39 निवेशकों ने पर्यटन इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन कर लिया है। सरकार के इंवेस्टर मीट कार्यक्रम के अंतर्गत एमओयू साइन हुआ है, जिसमें 34 हिमाचली और पांच नॉन हिमाचली हैं। पर्यटन इकाइयां स्थापित करने के लिए निवेशक, सरकार और विभागों के बीच औपचारिकताएं चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली, धार्मिक एवं पर्यटन नगरी मणिकर्ण में इन 39 पर्यटन इकाइयों में होटल और गेस्ट हाउस बनाने की योजना है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इनका कार्य आरंभ होगा। बता दें कि पर्यटन विभाग  की फाइल में जिला कुल्लू में 986 होटल और गेस्ट हाउस पंजीकृत हैं।    बता दें कि कुछ दिनों बाद धर्मशाला में भी बड़े स्तर पर इनवेस्टर मीट होने जा रही है, जिसमें हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा देने पर निवेशकों के साथ चर्चा होगी। वहीं मनाली में जो इन्वेस्टर मीट कुछ समय पहले हुई थी, उसके भी पाजीटिव परिणाम आने आरंभ हो गए हैं। बता दें कि जिला कुल्लू 986 होटल और गेस्ट हाउस के अलावा 39 पर्यटन इकाइयां, जो नई स्थापित होंगी। इससे जिला कुल्लू के युवाओं को रोजगार के अवसर अपने घरद्वार पर ही मिलेंगे। उधर, राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि हिमाचल में इनवेस्टर मीट से पर्यटन को फायदा मिलेगा। कुल्लू-मनाली की पर्यटन इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू साइन हुए हैं, उन पर कार्य चल रहा है। इधर, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू बीसी नेगी का कहना है कि जिला में 39 पर्यटन इकाइयों को स्थापित करने के लिए सरकार के साथ 34 हिमाचली और पांच हिमाचल के बाहर के निवेशकों ने एमओयू साइन कर लिए हैं। योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्य चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App