कुल्लू में सीट बेल्ट खुलने से पैराग्लाइडर गिरा

By: Nov 19th, 2019 12:30 am

डोभी में पेश आया हादसा; सैलानी की मौके पर ही मौत, पायलट भी हुआ जख्मी

पतलीकूहल – जिला कुल्लू के डोभी के पास पैरागलाइडिंग करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब एक युवक स्थानीय पायलट के साथ पैराग्लाडिंग कर रहा था, तो अनाचक हवा में हिचकोले खाने लगा और बेकाबू होकर नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पायलट को भी चोटें आई हैं। पुलिस थाना पतलीकूहल के अनुसार  डोभी में एक पर्यटक की पैरागलाइडिंग करते हुए मृत्यु हो गई है व पायलट हरु राम निवासी डोभी (30) को भी चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक युवक की पहचान चेन्नई के रहने वाले 27 वर्षीय अरविंद पुत्र भास्कर के रूप में हुई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया मृतक की हार्नेस की बेल्ट ढीली होकर खुलना बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। बता दें कि पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के लिए फ्लाइन से डोभी तक पर्यटकों का तांता लगा रहता है, परंतु इस साहसिक खेल में जोखिम भी बहुत है। इस स्थान पर अभी तक तीन पर्यटकों व पायलटों ने पैराग्लाइडिंग करते हुए अपनी जान गंवा दी है और कई जख्मी हुए हैं। हालांकि प्रशासन पायलटों के लाइसेंस तथा उपकरणों का निरीक्षण भी समय-समय पर करता रहता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App