कुल्लू-लाहुल की चोटियों पर बिछी बर्फ की चादर

By: Nov 2nd, 2019 12:01 am

कुल्लू – मौसम के करवट बदलते ही कुल्लू-मनाली सहित लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बारालाचा, शिंकुला दर्रे  व कुंजुम जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ की परत बिछ गई है। शुक्रवार को मनाली से दर्जनो वाहनों ने रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला जोत पार कर लेह व जांस्कर का रुख किया। छुटपुट वाहन काजा के लिए भी रवाना हुए हैं। हालांकि चंद्रताल झील के सैलानियों के लिए बंद कर देने के बाद सैलानियों की आवाजाही घटी है, लेकिन स्थानीय लोग कुंजुम व लोसर होते हुए काजा का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडि़यों में रात को हल्की बर्फबारी हुई है। यही नहीं, रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम दर्रा, छोटा व बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाडि़यों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे  गिरे हैं। उधर, सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-काजा और तांदी-संसारी मार्ग बहाल रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App