केएमवी में सोशल साइंसेस के क्षेत्र में शोध की जरूरत पर जोर

By: Nov 14th, 2019 12:01 am

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-वन कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैकिंग अनुसार) के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन द्वारा एसपीएसएस-स्टैटिस्टिकल पैकेज फार सोशल साइंसेस विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। डा. आशीष अरोड़ा (एसोसिएट प्रोफैसर, यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी कैंपस, जालंधर) ने इस वर्कशॉप में बतौर स्त्रोत वक्ता अपनी शिरकत की। छात्राओं से संबोधित होते हुए प्रो. आशीष अरोड़ा ने सोशल साइंसेस के क्षेत्र में शोध की जरूरत एवं महत्ता के संबंध में विस्तार सहित बात की तथा साथ ही डाटा विश्लेषण में एसपीएसएस तथा एमएस एक्सल के उपयोग तथा विभिन्न तकनीकों के बारे में छात्राओं को संबोधित किया। विभिन्न शोध विधियों के उपयोग के लिए प्रयोग होने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में भी इस वर्कशॉप के दौरान चर्चा की गई। मुख्यातिथि ने कई उदाहरणों के साथ छात्राओं को शोध के विषय के संबंध में जानकारी प्रदान की, जिसको छात्राओं ने रुचिपूर्वक समझा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App