कोटबेजा में नवाजे कबड्डी खिलाड़ी

By: Nov 16th, 2019 12:20 am

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री डा. राजीव सहजल ने की शिरकत

सोलन – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे कबड्डी तथा कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल नियमित रूप से खेलें। डा. सहजल गुरुवार देर शाम को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि हमारे पारंपरिक खेल जहां शारीरिक सौष्ठव एवं मानसिक दृढ़ता के लिए उपयुक्त हैं, वहीं वर्तमान में ये खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यंत लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी में भारत विश्व चैंपियन है और कुश्ती में भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ने देश के युवाओं को कुश्ती सीखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में हमारे सोलन जिला का अजय ठाकुर देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है। वर्तमान में अनेक खिलाड़ी इन खेलों में देश को पदक दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं तथा इनसे युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में कार्यान्वित होती हैं। उन्होंने खिलाडि़यों से आग्रह किया कि वे सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों में कुश्ती व कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का विशेष महत्त्व है तथा यह स्थानीय लोगों के मनोरंजन का भी बेहतरीन साधन हैं। डा. सहजल ने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। ग्राम पंचायत कोटबेजा की प्रधान पद्मा देवी, उपप्रधान रमेश कंवर, बीडीसी सदस्य करनैल सिंह, नरोत्तम वर्मा, किशोरी लाल शर्मा व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App