कोटला कलां महादेव मंदिर पहुंचे डीसी

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

पूजा-अर्चना कर नवाया शीश; गोशाला और 84 फुट ऊंची शिव प्रतिमा को सराहा, मंदिर के कार्यों की ली जानकारी

ऊना – जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने शनिवार को अप्पर कोटला कलां स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं इस दौरान डीसी ने मंदिर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और लंगर, गोशाला व 84 फुट ऊंचे शिव प्रतिमा को सराहा। डीसी संदीप कुमार ने इस दौरान मंदिर के महंत मंगलानंद महाराज से मुलाकात की। महंत मंगलानंद महाराज ने जिलाधीश संदीप द्वारा किए जा रहे प्रशासनिक कार्यों के अलावा सेवा प्रकल्पों को सराहा। उन्होंने कहा कि जिलाधीश जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रणीय रहकर अपनी जिम्मेदारी का बाखूवी निवर्हन कर रहे हैं, जो कि बहुत ही बेहतर है। इस दौरान मंगलानंद महाराज ने गुरू का लंगर सहित अन्य कायर्ोें की भी जिलाधीश संदीप से चर्चा की। जिलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि धर्म के क्षेत्र से यदि सामाजिक चेतना पैदा हो, तो यह निश्चित रूप से परिवर्तन करता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन महादेव मंदिर के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय अस्पताल में गुरु का लंगर शुरू किया गया है, जो कि एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा कि मुझे भी इसकी जानकारी मिलती रहती है और मैं आने वाले दिनों में स्वयं लंगर में उपस्थित रहकर सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि सेवा के अनेक प्रकल्प है, जिन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है और बेहतर कार्य को प्रशासन का हर संभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर महंत मंगलानंद महाराज ने जिलाधीश संदीप कुमार को सिरोपा भेंट कर सम्मान दिया। इस मौके पर राजीव भनोट, अश्वनी जैतिक, अशोक ओहरी, दिनेश गुप्ता, मोहन लाल मोहनी, राजन पुरी, रामपाल, राजिंद्र, शिव सहित अन्य  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App