कौशल विकास निगम का 21 आईटीआई से समझौता

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क एनएसक्यूएफ के तहत राज्य के 21 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं। इससे पूर्व 12 राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक 33 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हो चुके हैं। प्रदेश कौशल विकास निगम आईटीआई में अल्पावधि प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। निगम आईटीआई की अधोसंरचना और क्षमता को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रहा है। यह समझौता ज्ञापन आईटीआई के विद्यार्थियों की कुशलता में सुधार और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने इन आईटीआई के प्रधानचार्यों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए। इस अवसर पर महा प्रबंधक डा. सनील ठाकुर और सन्नी शर्मा, उप महाप्रबंधक गौरव महाजन, प्रशिक्षण सलाहकार कपिल भारद्वाज तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App