क्या अपने, क्या पराए… सभी को देहरा में सीयू से तकलीफ

By: Nov 14th, 2019 12:28 am

नंगल चौक में बोले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, देहरा को मिल कर रहेगा हक, दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती काम

जसवां कोटला, गरली, परागपुर –केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को नंगल चौक में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकार वार्ता में देहरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि  क्या अपने और क्या पराए, सभी ने मिलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में अडं़गा डालने का प्रयास किया है, लेकिन दुनिया की कोई भी ताकत देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण को नहीं रोक सकती । देहरा का हक देहरा को मिलकर रहेगा  । केंद्र सरकार ने देहरा और धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए जल्द  बजट भी रिलीज कर दिया जाएगा । राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उपरांत देश की जनता ने नया उदाहरण पेश किया है । ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के हर वर्ग ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे बड़े फैसले का एकजुटता के साथ स्वागत किया है ।  वहीं, इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि निवेशकों ने प्रदेश के अंदर 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए अपनी सहमति जताई है । अब हमें प्रयास करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा निवेश हिमाचल प्रदेश के अंदर आए । जयराम सरकार सही दिशा में काम कर रही है । अनुराग ठाकुर ने इससे पूर्व जनसभा में खुले मंच से धारा-370 और 35 ए को हटाना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि विपक्ष में होते हुए जब मैंने तिरंगा यात्रा कश्मीर तक ले जाने का निर्णय लिया तो उस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को फोन आया था कि अनुराग ठाकुर मेरे भाई समान हैं । उन्हें कश्मीर मत भेजिए, यहां आतंकवाद का साम्राज्य है और कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है । इस पर पूर्व सीएम धूमल ने उमर अब्दुल्ला को दो टूक कहा था कि अनुराग ठाकुर का जन्म फौजी परिवार में हुआ है  और हम देश के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं । इससे पूर्व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के अंदर सशक्त सरकारें चल रही हैं और जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश उपलब्धियों की ओर अग्रसर है । उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने संसारपुर टैरेस से हरिद्वार तक चलने वाली सरकारी बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर सहित अलग-अलग विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App