क्रिस लिन को रिलीज करना केकेआर का गलत फैसला: युवराज सिंह

By: Nov 19th, 2019 6:23 pm

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को रिलीज कर दिया है। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इस फैसले से सहमत नहीं हैं। युवराज ने इसे गलत ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में कोचिंग करने को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कोचिंग के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अबू धाबी में टी10 लीग खेल रहे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को रीटेन क्यों नहीं किया। यह एक खराब फैसला है। लिन ने महज 30 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 91 रन बनाए। यह टी-10 लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। उन्होंने यह पारी सोमवार को मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हुए टीम अबू धाबी के खिलाफ खेली। इस मैच में लीन की टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की। युवराज से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में कोचिंग करने को लेकर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने फिलहाल ऐसे किसी प्लान से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी किसी आईपीएल टीम की कोचिंग के बारे में नहीं सोचा है। मैं धीरे-धीरे उस दिशा में विचार करूंगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं भारत के बाहर लीग खेलकर काफी खुश हूं क्योंकि इससे मुझे नए देश देखने का मौका मिल रहा है। नए खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिल रहा है। आने वाले दो-तीन साल में कुछ और लीग्स आ रही हैं मैं उनमें से कुछ खेलने की योजना बना रहा हूं।’ मेरे लिए यह अच्छी बात है कि मैं 2-3 महीने क्रिकेट खेलूं और फिर 8-9 महीने आराम करूं। मैं इसे अगले दो-तीन साल इस पर फोकस करूंगा और फिर शायद उसके बाद कोचिंग के बारे में विचार करूंगा। रिटायरमेंट के बाद फिटनेस बनाए रखने के लिए आने वाली चुनौतियों पर इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि फिट रहने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिट रहने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है चूंकि मेरी उम्र बढ़ रही है इसलिए मुझे अधिक मेहनत करनी पड़ती है।’ उन्होंने कहा मानसिक रूप से मैं अब भी जवान हूं लेकिन शरीर ज्यादा जोर लेने से इनकार करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App