खाली पद जल्द भरे सरकार

By: Nov 11th, 2019 12:30 am

ऊना में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने मांगें पूरी करने की लगाई गुहार

अंब -गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ऊना की विशेष बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाली धुसाड़ा में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। बैठक के दौरान गैर शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। महासंघ ने सरकार से मांग की है कि राजकीय महाविद्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-पे के पदों का सृजन किया जाए। प्रयोगशाला परिचरों  को अन्य वर्गों की तरह ग्रेड-पे दिया जाए और इनका पदनाम परिचर के स्थान पर सहायक किया जाए। कनिष्ठ प्रयोगशाला परिचरों के खाली पड़े हुए 100 पदों को शीघ्र भरा जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान वरिंद्र मोहन, मुख्य सलाहकार हरजीत सैणी, महासचिव रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष वरुण कुमार, पवन ठाकुर, अवतार, रजनीश, दिनेश, राकेश, तिरलोक, विवेक, संजीव, पवन कुमार, विनोद, राजीव, पवन, बलराज, दीपक, हेमंत, चरण दास, बलराम, गोपाल सहित अन्य मौजूद थे। राजेश कुमार ने कहा कि महासंघ के गैर शिक्षक कर्मचारी अपनी सदस्यता समय पर दें ताकि 27 नवंबर तक सभी रसीदे जमा करवाई जा सके। दुकानदार से पकड़े सोने के चुराए जेवर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App