खुले में कूड़ा फेंका तो एफआईआर

By: Nov 5th, 2019 12:20 am

चंबा –डीसी विवेक भाटिया ने कहा है कि डंपर और डोर-टू-डोर क्लेक्शन के माध्यम सेे एकत्रित कूड़ा यदि नगर परिषद चंबा द्वारा खुले में फेंका गया, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा कूड़ा एकत्रिकरण के पश्चात उसे खुले में फेंक कर जलाए जाने की प्रशासन के पास सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। कूड़ा-कर्कट का सही निष्पादन न होने से कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा खाली करने की जगह का वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजा जाए,  ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कूड़े का सही निष्पादन करने की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। उन्होंने प्लास्टिक कचरा, पेपर वेस्ट और गीले कचरे का पृथीकरण कर रोजाना उसकी मात्रा की जानकारी भी प्रदान करने के निर्देश दिए। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। विवेक भाटिया ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता व परीक्षा परिणाम प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला में फोक्स स्कूल चिन्हित किए गए हैं। जिन स्कूलों के परिणाम को और बेहतर बनाया जा सकता है उन्हें आंकाक्षी श्रेणी में रखा गया है, जबकि जिन स्कूलों के परिणाम में सुधार की नितांत आवश्यकता है उन्हें क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। डीसी विवेक भाटिया ने परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए जिला में शिक्षा विभाग को परीक्षा-मित्र वेबसाइट बनाने के निर्देश भी दिए। इस वेबसाइट में हर विषय के परीक्षा की नजर से महत्त्वपूर्ण प्रश्न व विषयों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस वेबसाइट में हर सप्ताह हर विषय के 15 प्रश्न अपलोड किए जाएंगे। बैठक में आस्टिक्रया विश्वविद्यालय के प्रो. शहनवाज ने चंबा के पर्यावरण, संस्कृति व विकास पर आधारित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति भी दी। उन्होंने चंबा के समृद्ध इतिहास व विकास के साथ-साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में व्यापक परिवर्तन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में एडीसी मुकेश रेपस्वाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, स्वच्छ चंबा कार्यक्रम के समन्वयक सौरभ जस्सल व जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App