खेल सम्मेलन में छाया कैथल

By: Nov 19th, 2019 12:03 am

पंचकूला – जिसकी सेहत अच्छी रहती है, वो समाज में भी अच्छा योगदान दे पाता है। यह बात उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने सातवीं वार्षिक खेल सम्मेलन के समाप्ति समारोह के दौरान सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित होते हुए कही। सोमवार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित सातवीं खेल सम्मेलन की समाप्ति की गई। इस दौरान निगम के श्री कपूर ने कर्मचारियों व अधिकारियों को खेल को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए आह्वान किया।  इस आयोजित सम्मेलन में उत्तर हरियाणा के सभी सर्किलों व हैड ऑफिस की कुल 10 टीमों में से कैथल सर्किल की टीम ने अधिक्तम प्रतियोगिताएं जीतकर ओवरऑल ट्राफी हासिल की। वहीं, रोहतक सर्किल द्वितीय स्थान पर रहा। सम्मेलन में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी सर्किलों से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सभी विजेता प्रतिभागियों को निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए सेंट्रल स्पोर्टस कमेटी के जर्नल सेक्रेटरी जसनीर कुहाड़ ने बताया कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों में खेल-कूद के लिए उत्साहित करने व खेलों को प्रोत्साहन देने के लक्ष्य से यह प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। तीन दिवसीय खेल सम्मेलन में कुल सात प्रतियोगिताएं आयोजित की गइर्ं, जिसमें कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस और ऐथलेटिक्स शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि बॉस्केट बाल में हेड आफिस पंचकूला ने पहला और रोहतक ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कबड्डी में झज्जर ने पहला और कैथल ने दूसरा स्थान हसिल किया, रस्सा कस्सी के खेल में रोहतक ने पहला व कैथल सर्किल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, टेबल टेनिस में सोनीपत पहले व यमुनानगर दूसरे स्थान पर रहा, बैडमिंटन में कैथल पहले व हेडआफिस पंचकूला दूसरे स्थान पर रहा, वॉलीबाल में सोनीपत पहले व यमुनानगर दूसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App